250+ Wedding anniversary wishes to Bhaiya Bhabhi in Hindi 2024
शादी का वो एक दिन हमारे भैया भाभी के लिए काफी अनोखा होता है। और अगर आज आपके भैया और भाभी की सलगिरा है तो आज का दिन स्पेशल तो बनाना पड़ेगा और इसी दिन को और यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लेके आये है Wedding anniversary wishes to Bhaiya Bhabhi in Hindi.
Happy marriage anniversary bhaiya Bhabhi in Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही आप दोनों का बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी !
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर आप
दोनों यूं ही जीवन भर साथ रहो!
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी!
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
कुछ इस तरह आप अपना जीवन बिताएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे !
भाई को शादी की सालगिरह की बधाई
हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी!
Happy wedding anniversary to Bhaiya and Bhabhi
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आप दोनों के बीच सदा प्रेम बहता रहे!
सालगिरह की मुबारकबाद भैया भाभी!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर
साल सालगिरह मनाते रहे!
हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी!
Happy marriage anniversary bhaiya and Bhabhi
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी !
समर्पण का दूसरा भाव है आप दोनों का रिश्ता
विश्वास की अनोखी गाथा है आप दोनों का रिश्ता
प्यार की सबसे बड़ी मिसाल हैं आप दोनों का रिश्ता!
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी!
जीवन में सांस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुर जी करे आपको सारी खुशियां मिले
आप हमेशा मुस्कारते रहे। हैपी एनिवर्सरी
Hindi wedding anniversary wishes
एक दूसरे के बिना हो आधे-अधूरे हो
एक दूसरे के संग रहते हो
पूरे हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यहीं है रब जी मांग!
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेलें
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाएं।
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आप दोनों का रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है
आप दोनों का रिश्ता
जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
जिंदगी के सफर में रहना आप हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल।
हैपी एनिवर्सरी
Wedding anniversary wishes for bhaiya bhabhi
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी!
इतने सालों तक तुम पर निर्भर रहने के
बाद भी, तुम मुझसे थके नहीं हो
और मुझे बाहर नहीं निकाला।
उम्मीद है कि तुम अपनी बाकी की
ज़िंदगी ऐसे ही रहोगी। हैप्पी एनिवर्सरी!
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।
Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi in English
Congratulations Bhaiya Bhabhi
for completing one year together
and I wish your bond will get stronger.
Happy anniversary bhaiya bhabhi!
I wish your love be endless and
Life is filled with happiness and joyful moments.
May love between you both be like
cool breezes that refresh
mine on a hot summer day.
Happy anniversary bhaiya bhabhi!
Marriage anniversary greetings in Hindi
प्यार, हंसी और साथ का एक और साल।
अद्भुत जोड़ी भैया और भाभी को
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
समय की कसौटी पर
खरा उतरने वाले प्यार को सलाम!
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
भैया और भाभी, आपकी यात्रा
हमेशा खूबसूरत रहे।
अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए
ढेर सारी खुशियाँ लाने वाले जोड़े,
भैया और भाभी को शादी की
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Marriage Anniversary Quotes In Hindi
उस जोड़े को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
जो यह साबित करता है कि सच्चा प्यार हर गुजरते
साल के साथ और भी बेहतर होता जाता है।
भैया और भाभी को शुभकामनाएं!
एक और साल आपकी सफलता
का इंतज़ार कर रहा है,
धन्य रहें और इस साल में और
अधिक खुशियाँ और आनंद प्राप्त करें।
भाभी और भैया को शादी की
सालगिरह की शुभकामनाएँ ।
प्यारे भैया और प्यारी भाभी,
आपका साथ एक खजाना है।
भगवान आपके जीवन को
इतने प्यार से भर दे कि
आप उसे माप न सकें।
शादी की सालगिरह मुबारक।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
आप दोनों की जोड़ी को सलाम।
शादी की 5वीं सालगिरह पर
बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
शादी की 15वीं सालगिरह पर
ढेर सारी बधाइयाँ!
आपके बीच का प्यार
हर दिन और बढ़ता रहे।
सबसे मधुर वर्षगांठ जीवन की
सबसे कठिन परिस्थितियों
को सहने का परिणाम होती है।
हैप्पी एनिवर्सरी।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ Wedding anniversary wishes to Bhaiya Bhabhi इस आर्टिकल मैं दिए हुए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं आपको पसंद आये होंगे। अगर आपके भी भैया भाभी की सलगिरा आनेवाली है तो इस लेख मैं दिए हुए कुछ Aniversady hindi wishes अपने भैया भाभी के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पे शेअर जरूर करे।
Also Read,